41 की उम्र में भी नहीं रूक रहा वसीम जाफर का बल्ला, रच दिया इतिहास
खास टेकनीक, बेहतरीन एप्लीकेशन और मज़बूत टेंपरामेंट के लिए पहचाने जाने वाले वसीम जाफर का बल्ला उनकी उम्र को मोहताज नहीं है। जाफर की उम्र भले ही लगभग 41 साल की हो गई है, लेकिन रन बनाने की उनकी भूख खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। रणजी ट्रॉफी के 2018-19 में जाफर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दरअसल जाफर रणजी के दो अलग-अलग सीजन में 1,000+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रणजी के दो सीज़न में जाफर ने बनाए 1,000 से ज़्यादा रन
रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीज़न में सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में 34 रन बनाने वाले जाफर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रणजी के इस सीज़न में 13 पारियों में 1,003 रन बनाने वाले जाफर रणजी ट्रॉफी के दो सीज़न में 1,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले जाफर ने 2008-09 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया था।
40 से ज़्यादा की उम्र में दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं जाफर
रणजी ट्रॉफी के दो सीज़न में 1,000 से ज़्यादा रन बनाने से पहले जाफर एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। दरअसल रणजी के इस सीज़न में जाफर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार 206 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 से ज़्यादा की उम्र में दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था।
एक पारी से विदर्भ ने जीता सेमीफाइनल, 3 फरवरी को खेलेगा फाइनल
रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने केरला को एक पारी और 11 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। केरला को पहली पारी में 106 रनों पर समेटने के बाद विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 208 रन बनाए थे। इसके बाद केरला को दूसरी पारी में 91 रनों पर समेटने के बाद विदर्भ ने एक पारी और 11 रनों से सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की।
उमेश यादव को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले उमेश यादव को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया।
वसीम जाफर का क्रिकेट करियर
वसीम जाफर के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 251 मैचों में 51.42 की औसत से 19,079 रन दर्ज हैं। जिसमें 57 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34.10 की औसत से 1,944 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए करियर में जाफर के नाम 102 मैचों में 44.89 की औसत से 4,310 रन हैं। जिसमें 10 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।