अगली खबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड: रांची क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़े अहम आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 25, 2023
03:06 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा।
भारत ने रांची में अब तक खेले तीनों टी-20 मुकाबले जीते हैं। नवंबर 2021 में कीवी टीम को भी भारत ने इस मैदान पर टी-20 मैच में हराया था।
196/6 इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर रहा है जो भारत ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बनाया था।
आंकड़े
बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जुड़े आंकड़े
रोहित शर्मा ने इस मैदान पर खेले तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वर्तमाम सीरीज की टीम से हार्दिक पांड्या ने दो मैचों में सर्वाधिक 27 रन बनाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए हैं। वर्तमान भारतीय टीम से कुलदीप यादव ने एक मैच में सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए हैं।