वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नियुक्त किए गए पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की पुरुष और यूथ टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। बीते गुरुवार को हुई क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की मीटिंग में यह फैसला लिया गया था। सरवन को दो साल से अधिक के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है और वह जून 2024 तक दोनों पैनल पर काम करते दिखेंगे। पूर्व महान बल्लेबाज डेसमंड हेंस को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है।
नियुक्ति के बाद सरवन ने कहा कि उन्हें दोबारा वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा का मौका देने के लिए वह CWI और अन्य सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए अभी भी जुनूनी हूं और एक बार सेवा का अवसर मिलने पर मैं कोई संकोच नहीं करने वाला। मैं महान डेसमंड हेंस के अलावा रॉबर्ट हेंस और अन्य सभी लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
सरवन फिलहाल गुयाना क्रिकेट बोर्ड के सीनियर सिलेक्शन पैनल के चेयरमैन हैं और वह वेस्टइंडीज के चयनकर्ता के रूप में काम करने के लिए वह अपने इस पद को छोड़ेंगे। अपने कार्यकाल में सरवन कई अहम टूर्नामेंट्स का हिस्सा होंगे। सरवन के ऊपर 2022 और 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप के अलावा 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की टीम चुनने की भी जिम्मेदारी होगी।
41 साल के सरवन ने 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज के लिए 87 टेस्ट, 181 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 5,842 तो वहीं वनडे में 5,804 रन बनाए हैं। सरवन ने टेस्ट में 15 शतक, 31 अर्धशतक और दो दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने पांच शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 41 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं।
वेस्टइंडीज की नई चयनकर्ता समिति में दिग्गजों की कमी नहीं है। पूर्व दिग्गज ओपनर डेसमंड हेंस को इसका मुखिया बनाया गया है। 65 साल के हेंस ने वेस्टइंडीज के लिए 116 टेस्ट में 7,487 और 238 वनडे में 8,648 रन बनाए हैं। इसके अलावा 57 साल के रॉबर्ट हेंस को भी इसमें शामिल किया गया है। हेंस ने वेस्टइंडीज के लिए आठ वनडे मैचों में पांच विकेट हासिल किए हैं। हेंस ने घरेलू क्रिकेट में 285 विकेट हासिल किए हैं।