
भारत बनाम न्यूजीलैंड: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के वनडे मैचों से जुड़े सभी अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी (बुधवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हैदराबाद में अब तक छह वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पहला मैच 16 नवंबर, 2005 को खेला गया था। इस मैदान पर तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और तीन मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है।
आंकड़े
ऐसे रहे हैं इस मैदान के आंकड़े
इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 350/4 रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में भारत के खिलाफ बनाया था। भारत ने जवाब में 347 रन बनाए थे जो दूसरी पारी में यहां का सर्वोच्च स्कोर है।
2011 में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 301 रनों का पीछा करते हुए 174 पर सिमटी थी जो यहां का न्यूनतम स्कोर है।
एक्टिव बल्लेबाजों में विराट कोहली ने यहां सबसे ज्यादा रन (134) बनाए हैं, वहीं रविचंद्रन आश्विन ने चार विकेट लिए हैं।