Page Loader
IPL 2019 Match 25: राजस्थान में आंकड़े सुधारना चाहेगी CSK, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 25: राजस्थान में आंकड़े सुधारना चाहेगी CSK, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

Apr 11, 2019
10:00 am

क्या है खबर?

IPL 2019 का 25वां मैच, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 11 अप्रैल को रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में चेन्नई, पांच जीते के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर है, तो वहीं राजस्थान ने पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है। प्वाइंट टेबल में राजस्थान 7वें नंबर पर है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

IPL 2019

इस सीज़न में अपने घर में राजस्थान को हरा चुकी है चेन्नई

IPL 2019 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई में खेला गया था, जिसे चेन्नई ने 8 रनों से जीता था। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में राजस्थान 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई थी। CSK के लिए इस मैच में धोनी ने 46 गेंदो में नाबाद 75 रन बनाएं थे।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

RR और CSK के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें CSK, राजस्थान से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैच CSK ने जीते हैं, तो सिर्फ 7 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है।

प्लेइंग इलेवन

CSK के खिलाफ संजू सैमसन की हो सकती है वापसी, टर्नर को मिल सका है मौका

RR के लिए इस मैच में भी जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर इस मैच में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। चार नंबर पर स्टीव स्मिथ और पांच नंबर पर राहुल त्रिपाठी खेलते नज़र आ सकते हैं। 6 नंबर पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह विस्फोटक एशटन टर्नर को मौका मिल सकता है। सात नंबर पर कृष्णप्पा गौतम भी ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं।

जानकारी

जयदेव उनादकट की हो सकती है वापसी

राजस्थान इस मैच में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट पर पेस अटैक की ज़िम्मेदारी हो सकती है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर श्रेयस गोपाल के युवा कंधो पर रहेगी।

प्लेइंग इलेवन

ब्रावो के बिना ही उतरेगी CSK

इस मैच में भी फॉफ डू प्लेसिस और शेन वाटसन ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर सुरेश रैना, चार नंबर पर अंबाती रायडू और पांच नंबर पर केदार जाधव खेलते नज़र आएंगे। इसके बाद 6 नंबर पर एम एस धोनी और सात नंबर पर रविंद्र जडेजा फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। इसके बाद दो स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर और फिर दो तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट कुग्गेलैन और दीपक चहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

RR और CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, एशटन टर्नर, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी। CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, स्कॉट कुग्गेलैन, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और इमरान ताहिर।

Dream XI

RR बनाम CSK: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और फॉफ डू प्लेसिस। विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा और के गौतम। गेंदबाज़- दीपक चहर, इमरान ताहिर, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।