#RRvMI: शानदार गेंदबाजी के बाद बढ़िया बल्लेबाजी ने दिलाई RR को MI पर जीत
IPL 2019 के 36वें मुकाबले में RR ने MI को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने क्विंटन डिकॉक (65) की शानदार पारी की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RR को संजू सैमसन (35) ने शानदार शुरुआत दिलाई और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और रियान पराग (43) ने उन्हें जीत दिला दी। जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।
डिकॉक ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
क्विंटन डिकॉक शानदार टच में नजर आ रहे हैं और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ IPL में डिकॉक का औसत 53.50 का है जो उनका किसी एक टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ है। इस सीजन डिकॉक मुंबई के लिए तीन अर्धशतक लगा चुके हैं तो वहीं इस सीजन मुंबई के सभी खिलाड़ी मिलकर कुल तीन अर्धशतक ही लगा सके हैं।
पहले दो IPL मुकाबलों में लगातार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन टर्नर
आज के मैच में टर्नर एक बार फिर शून्य पर आउट हुए। पिछले चार टी-20 मुकाबलों में टर्नर लगातार चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पहले दो IPL मुकाबलों में शून्य पर आउट होने वाले जेसी राइडर के बाद टर्नर दूसरे बल्लेबाज हैं।
राजस्थान बनाम मुंबई मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सैमसन
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस पहले सीजन से ही एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने लगातार राजस्थान बनाम मुंबई मुकाबले में हिस्सा लिया है। 35 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन राजस्थान बनाम मुंबई मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई की तरफ से केरान पोलार्ड (294) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं तो वहीं अजिंक्या रहाणे (308) दूसरे नंबर पर हैं।
राजस्थान ने बनाया अपना इस सीजन का तीसरा सबसे बेहतरीन पावरप्ले स्कोर
राजस्थान के लिए इस सीजन सबसे बेहतरीन पावरप्ले स्कोर 64 है जो उन्होंने पंजाब के खिलाफ बनाया था। इसके बाद मुंबई के खिलाफ 60 रन और आज के मुकाबले में पावरप्ले में 59 रन जोड़कर राजस्थान ने अपना सीजन का तीसरा बेस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया।
इस तरह मिली राजस्थान को जीत
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल (21/2) और जोफ्रा आर्चर (22/1) ने शानदार गेंदबाजी की। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में 59 रन जोड़े। स्टीव स्मिथ (59) और रियान पराग (43) ने राजस्थान के लिए मैच जिताउ 70 रनों की साझेदारी की। कप्तान स्मिथ ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत दिला दी।