IPL 2020: गुवाहाटी में अपने होम मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, असम में खोलेगी क्रिकेट अकादमी
क्या है खबर?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने होम मैच खेलती आ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अगले सीजन जयपुर के बाहर भी खेलती दिखेगी।
राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में अपने होम मैच गुवाहाटी के बारासपारा स्टेडियम में खेलेगी।
असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) दोनों ने राजस्थान रॉयल्स को इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है।
BCCI
गुवाहाटी में खेलने के लिए राजस्थान ने किया थी BCCI से अनुरोध
ACA के सेक्रेटरी देवजीत लोन साकिया ने बताया कि राजस्थान ने गुवाहाटी में होम मैच खेलने की अनुमति के लिए BCCI से अनुरोध किया था।
कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (CoA) ने 13 अगस्त को ही राजस्थान को मंजूरी दे दी थी।
साकिया ने कहा, "राजस्थान ने अपने कुछ होम मैच गुवाहाटी में खेलने के लिए BCCI से रिक्वेस्ट की थी। CoA ने 13 अगस्त को मंजूरी दे दी थी। मंगलवार को IPL गवर्निंग बॉडी ने भी इसे मंजूरी दे दी है।"
बयान
गुवाहाटी में तीन से ज़्यादा मैच नहीं खेलेगी राजस्थान
साकिया ने यह कंफर्म किया राजस्थान गुवाहाटी में केवल तीन मैच ही खेलेगी, लेकिन शहर में कुछ IPL मैचों का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा, "राजस्थान ज़्यादा से ज़्यादा तीन मैच खेलने की ही इच्छुक है। हमें भी तैयारियों को लेकर काम करना होगा, लेकिन एक बात साफ है कि गुवाहाटी कुछ IPL मैचों को होस्ट कर रहा है।"
क्रिकेट अकादमी
असम में क्रिकेट अकादमी खोलेगी रॉयल्स
राजस्थान को ACA द्वारा वहां पर एक क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है।
पिछले सीजन असम के ही युवा खिलाड़ी रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
साकिया ने कहा, "वर्तमान समय में राजस्थान के पास दो अकादमी हैं और वे तीसरी अकादमी खोलने के लिए तैयार हैं। फिलहाल हमने नाम नहीं सोचा है, लेकिन जनवरी में अकादमी चालू हो जाएगी।"
IPL 2020
दिसंबर में होगी नीलामी, अप्रैल में शुरु हो सकता है सीजन
IPL 2020 सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को कोलकाता में कराया जाएगा।
इस सीजन से पहले ही एक बड़ी खबर आई है कि हर साल होने वाली ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन इस साल नहीं कराया जाएगा।
IPL के 13वें सीजन की शुरुआत अप्रैल में होने की संभावनाएं दिख रही हैं, लेकिन अभी उसके लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
होम मैच
ये टीमें एक ये ज्यादा ग्राउंड पर खेल चुकी हैं होम मैच
मोहाली में होम ग्राउंड रखने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने धर्मशाला, इंदौर और पुणे में भी अपने कई होम मैच खेले हैं।
2016 में पानी की दिक्कतों के चलते मुंबई इंडियंस ने अपने तीन होम मैच विशाखापट्टनम में खेले थे।
पिछले ही सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने छह मैच पुणे में खेले थे। इससे पहले 2014 में उन्होंने रांची में भी तीन मैच खेले थे।
2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने दो होम मैच रायपुर स्टेडियम में खेले थे।