IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया है।
सैमसन के अलावा टीम ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को भी रिटेन किया है।
टीम ने युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को रिलीज किया है।
बता दें कि सभी टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन (रिटेंशन या RTM) करने का अधिकार है।
प्रदर्शन
पिछले सीजन में क्वालीफायर से बाहर हुई थी RR
IPL 2024 में RR की टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार गई थी। लीग स्टेज में RR ने अपने 8 मैच जीते थे और उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा था।
सैमसन के नेतृत्व में 17 अंको के साथ (+0.273) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए RR ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था।
RR ने IPL में सिर्फ एक बार खिताब (2008) जीता है।
जानकारी
RR के पर्स में बचे हैं 41 करोड़ रुपये शेष
RR ने सैमसन और जायसवाल दोनों को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा पराग (14 करोड़), जुरेल (14 करोड़), हेटमायर (11 करोड़) और संदीप (4 करोड़) पर भी खूब पैसा खर्च किया है। RR के पर्स में 41 करोड़ रुपये बचे हैं।
पर्स
नवंबर में होनी है बड़ी नीलामी
IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी अगले महीने के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में हो सकती है।
इस बार सभी टीमों के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आने हैं।
नीलामी में फेंचाइजी अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने 6 खिलाड़ियों की सूची पूरी कर सकती है।
द्रविड़
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलेगी RR की टीम
IPL 2025 में RR की टीम कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलेगी। द्रविड़ का RR के साथ पुराना रिश्ता रहा है।
वह IPL 2012 और 2013 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसके बाद 2014 और 2015 सीजन में वह टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम कर चुके हैं।
RR के बाद 2 सीजन में जुड़े रहने के बाद 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए थे।