IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बनाया अपना तेज गेंदबाजी कोच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरु होने में लगभग दो महीनों का समय बचा है, लेकिन फ्रेंचाइजियां अभी से व्यस्त हो चुकी हैं।
पहले सीजन चैंपियन रहने वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उन्होंने अच्छे खिलाड़ी खरीदने के साथ ही अच्छी कोचिंग यूनिट तैयार करने पर भी जोर दिया है।
राजस्थान ने अब अपने तेज गेंदबाजी कोच के नाम की घोषणा कर दी है।
जानकारी
रॉब कैसेल होंगे राजस्थान के तेज गेंदबाजी कोच
आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच और नेशनल टीम के गेंदबाजी कोच रॉब कैसेल को राजस्थान ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
कैसेल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इंटरनेेशनल कोच हैं। उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड मेें हुए अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था।
उनकी देखरेख में ही ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा ने खुद को वर्ल्ड-क्लास लेग स्पिनर बनाया है।
उन्होंने कई गेंदबाजों से उनका बेस्ट निकलवाया है।
कोचिंग स्टॉफ
सोढ़ी और मैकडोनाल्ड के साथ काम करेंगे कैसल
कैसल राजस्थान में न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और ऑस्ट्रेलियन टीम के असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काम करेंगे।
राजस्थान ने मैकडोनाल्ड को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले मैकडोनाल्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।
2018 और 2019 में राजस्थान के लिए IPL में खेलने वाले किवी स्पिनर सोढ़ी को इस बार फ्रेंचाइजी ने अपना स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।
करियर
कैसल का प्लेइंग और कोचिंग करियर
2002 में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले कैसल ने नौ साल लंबे फर्स्ट-क्लास करियर में मात्र नौ मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 24 विकेट चटकाए।
चार लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं।
पीठ में दर्द की समस्या के चलते उनका प्लेइंग करियर नहीं चल सका और फिर उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स को कोचिंग देनी शुरु कर दी।
पांच साल तक काम करने के बाद 2017 में वह आयरलैंड के असिस्टेंट हेड कोच और नेशनल बॉलिंग कोच बने।
नीलामी
राजस्थान द्वारा इस सीजन खरीदे गए कुछ बड़े खिलाड़ी
IPL 2020 की नीलामी में राजस्थान ने काफी चतुराई के साथ खिलाड़ी खरीदे थे।
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज़ करने के बाद उन्होंने वापस उन्हें तीन करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी उन्होंने तीन करोड़ रूपये में ही खरीदा।
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो टॉम कर्रन, ओसन थॉमस और डेविड मिलर के रूप में उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदे हैं।
स्क्वॉड
IPL 2020 के लिए राजस्थान की टीम
IPL 2020 के लिए राजस्थान की पूरी टीम: जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, रियान पराग, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओसेन थॉमस, एंड्रयू टॉई, राहुल तेवातिया, शशांक सिंह, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुर्रन, अनुज रावत।