IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को बनाया अपना स्पिन सलाहकार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर, 2019 को हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो IPL का 13वां सीजन इस साल मार्च के अंत मेें शुरु हो सकता है। भले ही सीजन की शुरुआत के लिए कोई ऑफिशियल तारीख नहीं आई है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर और अपने पूर्व खिलाड़ी ईश सोढ़ी को अपना स्पिन गेेंदबाजी सलाहकार बनाया है।
सोढ़ी होंगे राजस्थान के स्पिन सलाहकार
राजस्थान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने सोढ़ी को अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया है। सोढ़ी टीम के गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले के साथ करीबी से काम करेंगे।
राजस्थान के लिए IPL में खेल चुके हैं सोढ़ी
सोढ़ी ने 2018 में ही राजस्थान रॉयल्स को ज्वाइन किया था। अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के चोटिल हो जाने के बाद राजस्थान सोढ़ी को लाई थी। 2019 सीजन के लिए राजस्थान ने सोढ़ी को रिटेन करने का फैसला लिया। सोढ़ी ने अपना IPL डेब्यू 29 अप्रैल, 2018 को किया था। दो सीजन राजस्थान में रहने के बावजूद वह केवल आठ IPL मैच ही खेल सके। उनके नाम IPL में नौ विकेट दर्ज हैं।
ऐसा रहा है सोढ़ी का इंटरनेशनल करियर
पंजाब में जन्में किवी क्रिकेटर सोढ़ी ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट के साथ न्यूजीलैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 17 टेस्ट खेल चुके सोढ़ी के नाम 41 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। 2014 में टी-20 डेब्यू करने वाले सोढ़ी ने अब तक 40 टी-20 इंटरनेशनल में 47 विकेट चटकाए हैं। सोढ़ी ने अब तक 31 वनडे मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं। सोढ़ी ने नवंबर 2018 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है।
राजस्थान के पास हैं तीन लेग स्पिनर्स
यदि स्पिनर्स की बात करें तो राजस्थान ने बड़े नामों की बजाय अच्छे टैलेंट्स को तरजीह दी है। मयंक मार्कंडे को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है जबकि श्रेयस गोपाल को रिटेन किया गया है। दोनों ही गेंदबाज लेग स्पिनर हैं और राहुल तेवातिया के रूप में एक और लेग स्पिनर टीम में मौजूद है। लेग स्पिनर्स के साथ काम करना सोढ़ी के लिए आसान होगा और वह इनकी मदद कर सकेंगे।
नीलामी में राजस्थान ने खरीदे हैं कुछ अच्छे खिलाड़ी
राजस्थान ने नीलामी में रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकर (3-3 करोड़ रूपये) के रूप में अपनी सबसे महंगी खरीदारी की। इसके अलावा उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल के लिए भी दो करोड़ 40 लाख रूपये चुकाए। अनुज रावत, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी के रूप में राजस्थान ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टॉम कर्रन, डेविड मिलर और ओसेन थॉमस के रूप में उन्होंने कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी भी खरीदे हैं।