
भारत बनाम न्यूजीलैंड: रायपुर बनेगा वनडे होस्ट करने वाला भारत का 50वां स्टेडियम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे रायपुर में खेला जाना है। इसके साथ ही यह वनडे होस्ट करने वाला भारत का 50वां स्टेडियम बनेगा। यह रायपुर में होने जा रहा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। लगभग 50,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कुछ मैच होस्ट कर चुका है। इसके अलावा इसमें बंद हो चुके चैंपियंस लीग टी-20 के मुकाबले भी खेले जा चुके हैं।
खासियत
यह है भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
2008 में स्टेडियम का उदघाटन किया गया था और यह भारत का तीसरा तो वहीं विश्व का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है। कुछ महीनों पहले ही यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खेलते नजर आए थे। मैच के सारे टिकट महज छह घंटे में ही बिक गए थे। सुरक्षा की बात करें तो 1,600 पुलिस जवान स्टेडियम पर मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।