
पिछले आठ महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम के छह कप्तान बदले, कोच द्रविड़ ने बताया कारण
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। पांचवा और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
भारत ने यह सीरीज ऋषभ पंत की कप्तानी में खेली और पिछले आठ महीनों में पंत भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले छठे कप्तान बने।
इस बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग की चुनौतियों और लगातार बदल रहे कप्तानों के बारे में बात की है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
कप्तान
पिछले आठ महीनों में ये रहे भारत के कप्तान
द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं पिछले आठ महीनों में कोरोना और वर्कलोड के चलते टीम ने कई कप्तान बदले हैं।
जुलाई 2021 से विराट कोहली (12), रोहित शर्मा (14), शिखर धवन (6), केएल राहुल (4), ऋषभ पंत (5) और अजिंक्य रहाणे (1) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम भारत का नेतृत्व किया है।
इनमें से धवन इस अवधि (42.80) में सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज रहे हैं।
बयान
लगातार बदल रहे कप्तानों पर क्या बोले द्रविड़?
द्रविड़ ने पांचवे टी-20 की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "यह चुनौतीपूर्ण भी रहा है, हमने पिछले आठ महीनों में छह कप्तान उतारे, जो वास्तव में योजना नहीं थी। लेकिन हम जितने मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है। कोरोना और अन्य कारणों के बीच बहुत से अन्य लोगों को नेतृत्व करने का अवसर मिला है। इसके साथ ही हमें भारतीय दल में और कप्तान तैयार करने के मौके मिले हैं।"
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार निराशाजनक रही- द्रविड़
द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज में मिली हार को निराशाजनक बताया है।
उन्होंने कहा, "हमने लगातार बेहतर होने का प्रयास किया है। पिछले आठ महीनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा टेस्ट क्रिकेट के मामले में थोड़ा निराशाजनक रहा है। हालांकि, हमने वनडे और टी-20 क्रिकेट में अच्छा खेला है, जो टीम के चरित्र को दर्शाता है।"
बता दें भारत को उस टेस्ट सीरीज में प्रोटियाज टीम के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी।
IPL
IPL से तेज गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं- द्रविड़
द्रविड़ ने यह भी स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से कई युवा तेज गेंदबाजों उभरकर सामने आए हैं, जिससे टीम को फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा, "IPL के दौरान तेज गेंदबाजी प्रतिभायें देखना शानदार था और विशेषकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। लीग में काफी युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला और कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।"