LOADING...
हितों का टकराव: द्रविड़ को फिर भेजा गया नोटिस, एथिक्स ऑफिसर के सामने होना होगा प्रस्तुत

हितों का टकराव: द्रविड़ को फिर भेजा गया नोटिस, एथिक्स ऑफिसर के सामने होना होगा प्रस्तुत

लेखन Neeraj Pandey
Nov 01, 2019
04:47 pm

क्या है खबर?

राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में दूसरी बार BCCI एथिक्स ऑफिसर डीके जैन के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। अपने ऊपर लगे हितों के टकराव के आरोपों पर सफाई प्रस्तुत करने के लिए द्रविड़ को 12 नवंबर को जैन के समक्ष प्रस्तुत होना है। द्रविड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर संजीव गुप्ता को भी सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

बयान

द्रविड़ को बुलाया गया दिल्ली- BCCI ऑफिशियल

एक BCCI ऑफशियल ने कहा, "जैन ने बुधवार को द्रविड़ को लिखते हुए 12 नवंबर को दिल्ली आने के लिए कहा है। गुप्ता को भी सुनवाई के लिए बुलाया गया है।"

मामला

गुप्ता ने उठाई थी द्रविड़ के खिलाफ आवाज

गुप्ता की शिकायत के बाद द्रविड़ हितों के टकराव मामले में आए थे क्योंकि वह नेशनल क्रिकेट अकादमी के डॉयरेक्टर रहने के समय ही इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसीडेंट भी थे। इंडिया सीमेंट्स IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है। द्रविड़ ने पहले इस बात को समझाने की कोशिश की थी कि उन्होंने इंडिया सीमेंट्स से अनुपस्थिति की अनुमति ले रखी है और वह सुपरकिंग्स के साथ किसी हाल में शामिल नहीं हैं।

Advertisement

शिकायत

संजीव गुप्‍ता ने CAC के सदस्‍यों के खिलाफ भी की थी शिकायत

मध्‍य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्‍य संजीव गुप्‍ता ने सितंबर में CAC के सदस्‍यों के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में संजीव ने दावा किया था कि CAC के सदस्‍य कई भूमिकाएं एकसाथ निभा रहे हैं। गुप्‍ता ने कहा था, "कपिल देव इसलिए हितों का टकराव कर रहे हैं क्‍योंकि वह कमेंटेटर हैं, फ्लडलाइट कंपनी के मालिक हैं और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सदस्‍य भी हैं। वहीं शांता रंगास्‍वामी भी भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन समेत अन्य भूमिकाओं को निभा रही हैं।"

Advertisement

नियम

एक समय पर कई पदों को हासिल नहीं करने के लिए BCCI ने बनाया है नियम

BCCI की साइट पर अपलोड किए गए हितों के टकराव के क्लॉज को नियम 38 में समझाया गया है। नियम के मुताबिक, "कोई भी व्यक्ति एक समय में खिलाड़ी/मेंबर ऑफ क्रिकेट कमेटी/टीम ऑफिशियल/कमेंटेटर/मैच ऑफिशियल/एडमिनिस्ट्रेटर या फिर क्रिकेट अकादमी में से कोई एक ही रोल निभा सकता है।" कई लोगों द्वारा एक समय में कई पद पर रहने को खत्म करने के लिए इस निर्णय को लिया गया है।

Advertisement