IPL में टीमों से इस बात को लेकर निराश हैं राहुल द्रविड़, दिया बड़ा सुझाव
नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के चीफ और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा सुझाव दिया है। द्रविड़ का मानना है कि IPL में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच को मौको मिलना चाहिए। द्रविड़ ने कहा कि भारतीय कोच भी विदेशी कोच की तरह काबिल हैं। बता दें कि राहुल द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के कोच रह चुके हैं। आइये विस्तार से जानें द्रविड़ ने क्या कुछ कहा।
IPL में कोचिंग स्टाफ में भारतीय लोगों के न होने से द्रविड़ को होती है निराशा
लखनऊ में इंडिया अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 के मैच में शिरकत करने आए द्रविड़ ने कहा कि IPL में कोचिंग स्टाफ में भारतीय लोगों के न दिखने से उन्हें निराशा होती है। पूर्व अंडर-19 और इंडिया ए कोच ने कहा, "जब कई सारे लड़कों को IPL में सपोर्ट स्टाफ में मौका नहीं मिलता है, तो मुझे कई बार निराशा होती है।" बता दें कि ज्यादातर IPL फ्रेंचाइज़ी हेड कोच के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ में भी विदेशी लोगों को रखती है।
इस कारण IPL में भारतीय कोच चाहते हैं राहुल द्रविड़
द्रविड़ का मानना है कि IPL में भारतीय खिलाड़ी अधिक हैं, इसलिए वहां स्थानीय जानकारी की ज़रूरत ज्यादा है। द्रविड़ ने कहा कि अगर सपोर्टिंग स्टाफ में स्थानीय लोग होंगे, तो इससे टीमों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो IPL में भारतीय खिलाड़ी ज्यादा हैं, इसलिए वहां स्थानीय जानकारी की ज़रूरत ज्यादा है। मुझे लगता है कि इससे टीमों को फायदा होगा। वे भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर जानते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से समझते भी हैं।"
आने वाले दिनों में भी अंडर-19 टीम से अच्छे गेंदबाज निकलेंगे- द्रविड़
द्रविड़ की कोचिंग में ही पिछले साल इंडिया अंडर-19 ने विश्व कप जीता था। इस टीम से तीन बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ (कमलेश नागारकोटी, शिवम मावी और ईशान पोरेल) निकले थे। द्रविड़ का मानना है कि आने वाले दिनों में भी अंडर-19 टीम से अच्छे गेंदबाज निकलेंगे। उन्होंने कहा, "हर साल अंडर-19 टीम से अच्छे तेज़ गेंदबाज़ निकलते आ रहे हैं। पिछली बार हमारे तीन गेंदबाज कमलेश, शिवम और ईशान निकले थे। इस साल भी आप कुछ बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ देखेंगे।"
ज्यादातर IPL टीमों में हैं विदेशी हेड कोच
KKR- ब्रेंडन मैकुलम (हेड कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), काइल मिल्स (बॉलिंग कोच) और डेविड हसी (बैटिंग कोच)। RCB- क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच साइमन कैटिच। SRH- ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), ब्रैड हैडिन (सहायक कोच), मुथैया मुरलीधरन (बॉलिंग मेंटॉर) और वीवीएस लक्ष्मण (बैटिंग मेंटॉर)। RR- एंड्रयू मैकडोनाल्ड (हेड कोच), अमोल मजूमदार (बल्लेबाज़ी कोच), स्टीफन जोंस (बॉलिंग कोच)।
शेष टीमों के हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ
KXIP- अनिल कुंबले (हेड कोच), सुनील जोशी (सहायक कोच), जॉन्टी रोड्स (फील्डिंग कोच) और कर्टनी वाल्श (बॉलिंग कोच)। DC- रिकी पोंटिंग (हेड कोच), मोहम्मद कैफ (सहायक कोच), जेम्स होप्स और सैमुअल बद्री (बॉलिंग कोच)। MI- महेला जयावर्धने (हेड कोच), जेम्स पेमेंट (फील्डिंग कोच), रॉबिन सिंह (बेटिंग कोच) और शेन बॉन्ड (बॉलिंग कोच)। CSK- स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइकल हसी (बेटिंग कोच) और लक्ष्मीपति बालाजी (बॉलिंग कोच)।
विश्व के महान बल्लेबाज़ों में शुमार होते हैं राहुल द्रविड़
भारत के लिए 1996 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट के 164 मैचों में 52.31 की औसत से 13,288 रन हैं। टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 36 शतक और पांच दोहरे शतक हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 344 मैचों में द्रविड़ ने लगभग 40 की औसत से 10,889 रन बनाए हैं। साथ ही एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में द्रविड़ के नाम 31 रन हैं।