Page Loader
राहुल द्रविड़ के बेटे का भारत की अंडर-19 टीम में हुआ चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे 
राहुल द्रविड़ के बेटे भारत की जर्सी में नजर आएंगे (तस्वीर: एक्स/@mysore_warriors)

राहुल द्रविड़ के बेटे का भारत की अंडर-19 टीम में हुआ चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे 

Aug 31, 2024
11:04 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ के लिए क्रिकेट के मैदान से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 टीम का ऐलान किया है। इस टीम में राहुल के बेटे समित द्रविड़ को मौका दिया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज और दो 4 दिवसीय टेस्ट मैच का हिस्सा बनाया गया है। समित कर्नाटक के लिए खेलते हैं।

प्रदर्शन

ये खिलाड़ी बने कप्तान 

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को वनडे सीरीज का कप्तान बनाया गया है। सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैच के कप्तान होंगे। हाल ही में समित ने अपना पहला सीनियर पुरुष टी-20 टूर्नामेंट महाराजा टी-20 कप खेला था। वहां अब तक उन्होंने 7 पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। भारत की अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को वनडे मैच खेलेगी। 30 सितंबर और 7 अक्तूबर को चार दिवसीय मैच होंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें टीम