
राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया धमाल, दो महीने में लगा दिए दो दोहरे शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्ताव व दिग्गज बल्लेबाज़ रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का अंडर-14 क्रिकेट में धमाल जारी है।
अपने पिता की तरह बेहतरीन प्रतिभा के धनी समित ने अंडर 14 ग्रुप वनडे टूर्नामेंट में पिछले दो महीने में दो दोहरे शतक लगाकर सनसनी मचा दी है।
14 साल के समित ने अंडर-14 ग्रुप I, डिविजन II के बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया है।
दोहरा शतक
समित ने खेली 204 रनों की मैच विनिंग पारी
समित ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए 204 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान समित के बल्ले से 33 बाउंड्री भी निकली।
समित की इस पारी की बदलौत उनकी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विपक्षी टीम सिर्फ 110 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाने वाले समित ने गेंदबाज़ी में भी धमाल मचाया और दो विकेट झटके।
पुराना मामला
इससे पहले समित ने खेली थी 201 रनों की पारी
गौरतलब है कि इससे पहले समित ने वाइस प्रेसीडेंट्स इलेवन के लिए खेलते हुए 144 गेंदो में 201 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान समित के बल्ले से 22 बाउंड्री निकली थीं।
अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले दो महीनों में समित ने सिर्फ पांच मैचों में 227 की शानदार औसत से 681 रन अपने नाम किए हैं। बल्लेबाज़ी में धमाल मचाने वाले समित ने गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान समित ने सात विकेट चटकाए।
NCA
नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं राहुल द्रविड़
एक तरफ जहां समित जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उनके पिता राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।
इससे पहले द्रविड़ ने 2015 से 2019 तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी अदा की थी। पिछले साल ही उन्हें NCA का प्रमुख बनाया गया था।
द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने 2018 अंडर-19 विश्व कप के खिताब पर कब्ज़ा किया था।
करियर
राहुल द्रविड़ के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
क्रिकेट जगत में 'द ग्रेट वॉल' और 'दीवार' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाएं हैं, जिसमें 5 दोहरे शतक, 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट के 344 मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं। जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके साथ ही एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में द्रविड़ के नाम 31 रन हैं।