
द्रविड़ के बेटे का धमाल, 50 ओवर के मैच में दो महीने में तीसरा दोहरा शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
अंडर-14 ग्रुप वनडे टूर्नामेंट में पिछले दो महीने में दो दोहरे शतक लगाने वाले समित ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी दोहरा शतक जड़ दिया। पिछले दो महीने में समित का यह तीसरा दोहरा शतक है।
14 साल के समित ने अंडर-14 ग्रुप I, डिविजन II बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया।
अंडर-14
फाइनल मुकाबले में समित ने खेली 211 रनों की पारी
बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल में समित ने सिर्फ 144 गेंदो में 211 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले 17 फरवरी को समित ने टूर्नामेंट के लीग मैच में 204 रनों की मैच विनिंग पारी भी खेली थी।
वहीं, दिसंबर में समित ने इसी टूर्नामेंट में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए 144 गेंदो में 201 रन बनाए थे।
इस टूर्नामेंट में पिछले दो महीनों में समित छह मैचों में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
खिताब
समित ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जिताया खिताब
फाइनल मुकाबले में समित ने 24 चौके और एक छक्के की मदद से 211 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही समित ने आकाश शेट्टी (110) के साथ दूसरे विकेट के लिए 266 रनों की साझेदारी भी की।
समित के इस प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में उनकी टीम ने 50 ओवर में 386/3 रन बनाए। इसके जवाब में बीजीएस स्कूल की टीम 254/3 रन ही बना सकी।
इस तरह समित की टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने खिताब जीत लिया।
NCA
नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं राहुल द्रविड़
एक तरफ जहां समित जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उनके पिता राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।
इससे पहले द्रविड़ ने 2015 से 2019 तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी अदा की थी। पिछले साल ही उन्हें NCA का प्रमुख बनाया गया था।
द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने 2018 अंडर-19 विश्व कप के खिताब पर कब्ज़ा किया था।
करियर
राहुल द्रविड़ के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
क्रिकेट जगत में 'द ग्रेट वॉल' और 'दीवार' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाएं हैं, जिसमें 5 दोहरे शतक, 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट के 344 मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं। जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके साथ ही एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में द्रविड़ के नाम 31 रन हैं।