
ईशान किशन को भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह? राहुल द्रविड़ ने बताया असली कारण
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया था।
ऐसे में टीम में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI और ईशान किशन के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें भी आईं।
अब इस मामले पर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
बयान
द्रविड़ ने कही ये बात
द्रविड़ ने कहा, "कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है। किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक मांगा और हम सहमत हो गए। उन्होंने अभी तक खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है।"
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, किशन इस बात से नाराज थे कि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। वो वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज नहीं खेलना चाहते थे। उन्होंने BCCI से ब्रेक मांगा था।
शेड्यूल
11 जनवरी से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में और आखिरी टी-20 मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा।
यह मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे शुरू होंगे।
किशन ने अब तक खेले 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 796 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.67 की और और स्ट्राइक रेट 124.37 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।