राहुल द्रविड़ बोले- उम्र में धोखाधड़ी की वजह से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नहीं मिल पाता मौका
भारतीय क्रिकेट को अनुशासन के मामले में विश्वस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने वाले राहुल द्रविड़ जितने शानदार क्रिकेटर थे, उतने ही बेहतरीन कोच भी रहे। वर्तमान में NCA के डॉयरेक्टर पद पर काम कर रहे द्रविड़ जब भारतीय अंडर-19 टीम का कोच बने तो उन्होंने युवाओं को अधिक मौका देने के लिए 'एक खिलाड़ी एक विश्व कप' का नियम बनाया। अब द्रविड़ ने खिलाड़ियों के उम्र छिपाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए द्रविड़ ने क्या कुछ कहा।
उम्र से धोखाधड़ी मामले में अधिकारी कड़ा रुख अपनाएं- राहुल द्रविड़
टाइम्स क्रिकेट शील्ड के प्राइज़ वितरण समारोह में चीफ गेस्ट बन कर आए द्रविड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा, "उम्र में धोखाधड़ी से क्रिकेट की संस्कृति को नुकसान होता है। इस धोखाधड़ी की वजह से ही कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता।" द्रविड़ ने आगे कहा कि अधिकारी उम्र से धोखाधड़ी मामले में कड़ा रुख अपनाएं। उन्होंने कहा, "ये सचिवों, कार्यालय टीमों और क्लब टीमों के मालिकों पर निर्भर है कि ऐसा ना हो।"
'खिलाड़ियों को चयन को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि इसका आनंद लेना चाहिए'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हर खिलाड़ी को अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "आप में से हर कोई रणजी ट्रॉफी या फिर भारत के नहीं खेल पाएगा या IPL कॉन्ट्रेक्ट नहीं हासिल कर पाएगा। लेकिन आप चयन को अपने आनंद के बीच ना आने दें। अगर आप हमेशा ही अपने चयन को लेकर चिंता करते रहेंगे तो अपने खेल का मजा कभी नहीं ले पाएंगे।"
उम्र में धोखाधड़ी को लेकर BCCI ले चुका है सख्त फैसला
भारत में घरेलू क्रिकेट के स्तर पर कम उम्र बताकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ते देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले में पिछले साल कड़ा नियम बनाया था। BCCI ने उम्र में धोखाधड़ी करने पर दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ी को दो सीज़न के लिए बैन करने का नियम बनाया है। साथ ही BCCI ने इस नियम को लागू करने के लिए सभी राज्य संघो को नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया था।
जम्मू कश्मीर का ये क्रिकेटर गलत उम्र बताने को लेकर हो चुका है बैन
जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज और IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रसिख सलाम उम्र छिपाने के कारण ही दो साल का बैन झेल रहे हैं। सलाम को गलत उम्र बताने का दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने इसी साल जून में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही उन्हें अंडर-19 टीम से भी बाहर कर दिया गया था। सलाम ने BCCI और जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ एजूकेशन को अलग-अलग उम्र बताई थी।