Page Loader
वनडे विश्व कप 2023 के बाद खत्म होगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, क्या होगा उनका भविष्य? 
राहुल द्रविड़ नवंबर, 2021 में भारत के कोच बने थे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023 के बाद खत्म होगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, क्या होगा उनका भविष्य? 

Nov 16, 2023
08:27 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। इस सफलता के पीछे टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता है। वर्तमान में द्रविड़ के नाम की चर्चा करना इसलिए भी आवश्यक है कि वनडे विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

रिपोर्ट

विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के बाद बदली स्थिति 

बड़ा सवाल यही है कि क्या विश्व कप के बाद भी द्रविड़ के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाएगा या उन्हें विदाई दे दी जाएगी? इस मामले में दो मत हैं विश्व कप से पहले विदाई तय मानी जा रही थी, लेकिन अब टीम के प्रदर्शन के बाद हालात बदल गए हैं। इसको लेकर स्थिति संशय भरी हो गई है कि वह पद पर बने रहेंगे या नहीं। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

रिपोर्ट

द्रविड़ क्या पद पर बने रहना चाहेंगे? 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक द्रविड़ के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ के भविष्य के बारे में चर्चा शुरू नहीं की है। पहले द्रविड़ को लेकर BCCI के भीतर अलग-अलग दृष्टिकोण थे। शुरुआत में द्रविड़ की कोचिंग शैली को लेकर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को आपत्ति थी, लेकिन भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन ने उन धारणाओं को बदल दिया है। हालांकि, अहम सवाल यह है कि क्या द्रविड़ खुद भी पद पर बने रहने के इच्छुक हैं।

रिपोर्ट

इस मामले में बरती जा रही है गोपनीयता 

द्रविड़ ने जब 2021 में पदभार संभाला था तो शुरुआती धारणा यह थी कि वह एक अनिच्छुक कोच थे। कुछ लोगों ने संभावना जताई थी कि टीम के प्रदर्शन की परवाह किए बिना वह विश्व कप के बाद स्वेच्छा से पद छोड़ सकते हैं। हालांकि, संभावित विस्तार पर द्रविड़ का वर्तमान रुख अभी तक अस्पस्ट ही है। फिलहाल बोर्ड की द्रविड़ से उनके भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया है।

रिपोर्ट

निर्णय लेने के लिए समय ले सकता है BCCI 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में टीम के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे। यह व्यवस्था बोर्ड को द्रविड़ के भविष्य पर निर्णय को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय देगी। BCCI ने अभी तक टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। अनुमान है कि यह फाइनल के अगले दिन यानी 20 नवंबर को की जा सकती है।

जानकारी

ऐसा रहा द्रविड़ का कार्यकाल 

द्रविड़ के कार्यकाल में टीम 17 सीरीज जीतने में सफल रही, जबकि 4 में हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रही। टीम टी-20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल तक पहुंची। एशिया कप 2023 भी भारत ने जीता है।