Page Loader
राहुल द्रविड़ ने की 100वें टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ, कही ये बातें
चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे 100वां टेस्ट (फोटो: ट्विटर/@ICC)

राहुल द्रविड़ ने की 100वें टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ, कही ये बातें

Feb 15, 2023
07:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाला टेस्ट पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट होगा। इससे पहले हेडकोच राहुल द्रविड़ ने उनकी तारीफ की है। द्रविड़ ने कहा, "100 टेस्ट खेलने किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए आपको टैलेंट के अलावा अन्य कई चीजों की जरूरत होती है। आपको बहुत परेशानियों का सामना करके आगे बढ़ना होता है।"

करियर

शानदार रहा है पुजारा का टेस्ट करियर

2010 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय बनेंगे। वह 169 पारियों में 44.15 की औसत के साथ 7,021 रन बना चुके हैं और आठवें सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय हैं। पुजारा ने अपने करियर में 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। वह सातवें सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय भी हैं। टेस्ट में नाबाद 206 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।