Page Loader
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: रहमत शाह ने लगाया 23वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
रहमत शाह ने वनडे में 5 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: रहमत शाह ने लगाया 23वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 02, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानी ऑलराउंडर रहमत शाह ने 75 गेंदों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 80 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 23वां और श्रीलंका के खिलाफ चौथा अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं। आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

शाह ने खेले हैं 6 टेस्ट मैच

मथीशा पथीराना ने शाह को धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। यह पथिराना का पहला वनडे विकेट रहा है। शाह ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 32.08 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। इसके अलावा वनडे की 27 पारियों में शाह ने 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं।