Page Loader
रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार हो रहे विफल, जानिए आकड़े
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए 11 रन (तस्वीर: एक्स/@RGurbaz_21)

रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार हो रहे विफल, जानिए आकड़े

Oct 18, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मैट हेनरी ने रहमानुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुराबाज के आंकड़े काफी खराब रहे हैं।

आंकड़े

गुरबाज का लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 वनडे पारियों में प्रदर्शन

गुरबाज ने पिछली 10 वनडे पारियों में लक्ष्य का पीछ करते हुए 200 गेदों पर सिर्फ 88 रन ही बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने पिछली 10 पारियों में क्रमश: 4, 7, 14, 2, 22, 18, 5, 1, 4, 11 के स्कोर किए हैं। विश्व कप के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहले खेलते हुए 47, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 गेंदों पर 21 और इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंदों पर 80 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

वनडे में गुरबाज का प्रदर्शन

21 साल के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 30 मैचों की इतनी ही पारियों में 38.52 की औसत और 86.46 की स्ट्राइक रेट से 1,117 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 3 अर्धशतक के अलावा 5 शतक भी दर्ज हैं। इस प्रारूप में वह 98 चौके और 43 छक्के लगा चुके हैं।