राफेल नडाल फिर से हुए चोटिल, ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापस लिया नाम
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 22 ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल मांसपेशियों में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ मैच में यह चोट लगवा बैठे थे। नडाल ने रविवार को एक्स के जरिए इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मेलबर्न में MRI स्कैन में 'माइक्रो' मसल टियर की पुष्टि हुई है और वह इलाज के लिए तत्काल स्पेन लौटेंगे।
नडाल ने एक्स पर क्या लिखा?
नडाल ने एक्स पर लिखा, 'ब्रिस्बेन में मेरे आखिरी मैच में मेरी मांसपेशियों में चोट लगी थी, जिससे मैं चिंतित था। एक बार जब मैं मेलबर्न पहुंचा तो मुझे MRI कराने का मौका मिला और पता चला कि मेरी एक मांसपेशी में माइक्रो टियर है, लेकिन उस हिस्से में नहीं जहां मुझे चोट लगी थी।' उन्होंने आगे कहा, 'उनकी रिकवरी के इस चरण में 5 सेट मैच खेलना उनके बस की बात नहीं है, लेकिन वह उत्साहित हैं।
वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था- नडाल
नडाल ने आगे कहा, 'अभी मैं 5 सेटों के मैचों के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं उपचार और आराम के लिए स्पेन जा रहा हूं। मैंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की है और मेरा लक्ष्य 3 महीनों में सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होना है।' उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था और मुझे कुछ मैच खेलने का मौका मिला, जिससे मैं बहुत खुश और सकारात्मक रहा।'
नडाल ने एक साल बाद की थी कोर्ट पर वापसी
बता दें कि नडाल ने चोट के कारण लगभग एक साल बाद इसी सप्ताह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में वापसी की थी। उन्होंने थॉम्पसन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के आखिरी सेट के दौरान मांसपेशियों में समस्या के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया था। हालांकि, ब्रेक से वापस लौटने के बाद भी उन्हें अपने बैकहैंड साइड में जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। इस नई चोट ने हिप सर्जरी के बाद वापसी कर रहे नडाल की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में की थी शिरकत
नडाल पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हार के बाद बाहर हो गए थे। उन्हें मैकेंजी मैक्डोनाल्ड ने मात दी थी। नडाल चोट के कारण शेष सीजन में किसी भी मैच में उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होंने इसी सप्ताह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में वापसी की थी, जहां उन्होंने जॉर्डन थॉम्पसन (7-5, 6-7, 3-6) के खिलाफ हारने से पहले डोमिनिक थिएम और जेसन कुबलर जैसे खिलाड़ियों को सीधे सेटों में हराया था।
नडाल ने 2 बार जीत है ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत-हार का रिकॉर्ड 77-16 है। उन्होंने 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। 6 बार के फाइनलिस्ट होने के अलावा वह 2 बार खिताब भी जीत चुके हैं। ग्रैंड स्लैम में उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 314-43 है। उन्होंने 22 खिताब जीते हैं।