एक हजार मैच जीतने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी बने राफेल नडाल
फिलहाल चल रही पेरिस मास्टर्स में अपने हमवतन फेलिसिआनो लोपेज को हराकर राफेल नडाल 1,000 जीत हासिल करने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने अमेरिका के महान खिलाड़ी जिम्मी कोन्नर्स (1,274), रोजर फेडरर (1,242) और चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी इवान लेंडल (1,068) की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है। 34 साल के नडाल वर्तमान समय के बेस्ट टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं।
नडाल को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
पेरिस में अपनी यादगार जीत के बाद नडाल को एक कांच की ट्रॉफी दी गई जिस पर सुनहरे अक्षरों में 1,000 लिखा था। 20वां ग्रैंड स्लैम जीतकर फेडरर की बराबरी करने के एक महीने के बाद नडाल ने यह उपलब्धि हासिल की है। नडाल ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा, "इस आंकड़े को हासिल करने के लिए मैंने जरूर चीजों को अच्छे तरीके से किया है।"
इस तरह रहा है नडाल के जीत का सिलसिला
क्ले कोर्ट पर अपना दबदबा बनाने वाले नडाल ने यहां 445 मुकाबले जीते हैं। उन्होंने हार्ड कोर्ट में अपने सबसे अधिक 482 मैच जीते हैं। नडाल ने 71 मुकाबले घास पर जीते हैं और दो मैच उन्होंने हाल ही में इस्तेमाल की जाने लगी कार्पेट पर जीते हैं। उन्होंने 1,000 मास्टर्स टूर्नामेंट में 387 मैच जीते हैं और 282 जीत उन्होंने ग्रैंड स्लैम में जीते हैं। नडाल ने 331 जीत अन्य मुकाबलों में हासिल की है।
लगातार 10 साल कम से कम एक स्लैम जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं नडाल
नडाल ने 2005 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था और उसके बाद 2014 तक उन्होंने हर साल कम से कम एक स्लैम जीतने का सिलसिला जारी रखा और ऐसा करने वाले नडाल इकलौते खिलाड़ी हैं। 2010 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा जब उन्होंने लगातार तीन स्लैम जीता। नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने भी एक साल में तीन स्लैम जीते हैं, लेकिन वे लगातार तीनों नहीं जीत सके हैं।
नडाल ने नहीं लिया था यूएस ओपन में हिस्सा
नडाल ने कोरोना वायरस के कारण इस साल यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही ट्विटर पर इस बात की घोषणा कर दी थी।