न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रचिन रविंद्र ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक (68) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 29 गेंदों में पूरा कर लिया। उनकी पारी के दम पर ही मेजबान कीवी टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है। आइए रचिन की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही रचिन की पारी और साझेदारी
न्यूजीलैंड को 61 रन के कुल स्कोर पर फिन एलन (32) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद रचिन बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने कुछ समय क्रीज पर बिताया और फिर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। वह 35 गेंदों में 2 चौके और 6 शानदार छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। उनकी स्ट्राइक रेट 194.29 की रही। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है रचिन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज सितंबर 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 20 मैच खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में 16.46 की औसत और 133.75 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 214 रन बनाए हैं। यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 13 पारियों में 22.45 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।