Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: रचिन रविंद्र ने जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर किया बड़ा खुलासा
अर्धशतक से चूके रचिन रविंद्र (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: रचिन रविंद्र ने जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर किया बड़ा खुलासा

Nov 09, 2023
09:29 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी प्रबल हो गई हैं। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने 42 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। मुकाबले के बाद उन्होंने चिन्नास्वामी की पिच पर शानदार प्रदर्शन का राज खोला।

बयान

रचिन ने कही ये बात

रचिन ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं अपनी किशोरावस्था के दौरान अभ्यास के लिए यहां आया। इससे मुझे बहुत मदद मिली। यह एक अच्छा और तेज आउटफील्ड वाला विकेट है। अपने विस्तृत परिवार के साथ बेंगलुरु में खेलना हमेशा विशेष होता है। दर्शक आपका नाम चिल्लाते हैं। सचिन तेंदुलकर से मेरी तुलना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मैं केन विलियमसन को अपना आदर्श मानता हूं।"

प्रदर्शन

मौजूदा विश्व कप में रचिन ने बनाए सर्वाधिक रन

रचिन ने कहा, "चिन्नास्वामी स्टेडियम और दर्शकों को धन्यवाद। यह मेरे दिल में एक विशेष स्थान है और मैं यहां और अधिक क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं।" रचिन ने अपने करियर में अब तक खेले 21 वनडे की 17 पारियों में 109.28 की स्ट्राइक रेट से 754 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। 123 उनका सर्वाधिक स्कोर है। वह मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन (565) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।