रचिन रविंद्र अपने पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी की।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने शतक लगाया। अपना पहला विश्व कप खेल रहे रविंद्र का यह विश्व कप में तीसरा शतक है।
इसके अलावा वह अपने पहले विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 5 बार यह कारनामा किया है।
आंकड़े
पहले विश्व कप में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
अपने पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में डेविड बून (1987), राहुल द्रविड़ (1999), केविन पीटरसन (2007), जोनाथन ट्रॉट (2011), जेसन रॉय (2019) और बेन स्टेक्स (2019) भी शामिल हैं।
इन सभी बल्लेबाजों ने भी अपने पहले विश्व कप में 5-5 बार 50+ स्कोर बनाया था।
इसके अलावा रचिन एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (3) लगाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बन गए हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में में रचिन का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रचिन का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 123* रन बनाए थे।
नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 51 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 9, अफगानिस्तान के खिलाफ 32 और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 116, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 और पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए।