इंग्लिश काउंटी की सबसे सफल टीम के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगातार टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले साल नॉटिंघमशॉयर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले अश्विन इस साल भी काउंटी में नजर आएंगे। अश्विन ने इस साल यॉर्कशायर के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उनके कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के खबर की पुष्टि खुद क्लब ने की है।
शानदार इतिहास वाले क्लब को ज्वाइन करके रोमांचित हूं- अश्विन
क्लब ज्वाइन करने के बाद अश्विन ने उनकी वेबसाइट से कहा कि वह शानदार इतिहास और बढ़िया फैनबेस वाले क्लब को ज्वाइन करके रोमांचित हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं इस क्लब के बारे में काफी कुछ जानता हूं। सचिन तेंदुलकर ने इस क्लब के लिए सालों पहले खेला था और उनके नक्शेकदम पर चलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।" अश्विन ने कहा कि स्पिनर के रूप में वह टीम को सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे।
केशव महाराज को रिप्लेस करेंगे अश्विन
क्लब ने केशव महाराज को अपने मुख्य स्पिनर के तौर पर चुना है, लेकिन वह केवल दो मैचों के लिए उपलब्ध रह सकेंगे। अश्विन क्लब में महाराज को ही रिप्लेस करेंगे और उम्मीद है कि वह क्लब के लिए आठ मुकाबले खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2020 IPL में हिस्सा लेने और बीसीसीआई द्वारा बताए गए आराम के समय को बिताने के बाद अश्विन काउंटी खेलने जाएंगे।
काउंटी में 54 विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने 2017 और 2019 में कुल दो बार काउंटी में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने नौ चैंपियनशिप मैचों में 54 विकेट झटके हैं। पिछले साल नॉटिंघमशायर के लिए उन्होंने पांच मैचों में ही 34 विकेट झटक लिए थे।
यॉर्कशायर के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय होंगे अश्विन
इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेट क्लबों में से एक यॉर्कशायर के लिए कई महान खिलाड़ी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह इस क्लब के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। सबसे पहले 1992 में सचिन तेंदुलकर ने इस क्लब के लिए खेला था। 2003 में युवराज सिंह भी इस क्लब से काउंटी खेले। चेतेश्वर पुजारा ने 2015 से 2018 तक यॉर्कशायर के लिए काउंटी खेली थी।
सबसे सफल काउंटी क्लब है यॉर्कशायर
यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की स्थापना 1863 में की गई थी और वे अपने होम मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हैं। एक शेयर ट्रॉफी को मिलाकर यॉर्कशायर ने काउंटी इतिहास में सबसे ज़्यादा 33 बार चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया है। काउंटी में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी यॉर्कशायर के नाम है। एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (10/10) का रिकॉर्ड भी यॉर्कशायर के नाम है।