अश्विन की टी-20 टीम में वापसी, कैसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर?
बीते गुरुवार (14 जुलाई) को वेस्टइंडीज दौरे में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिला है। अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बीते साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेला था। आइए अश्विन के टी-20 करियर पर नजर डालते हैं।
अब तक 50 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं अश्विन
अश्विन ने अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 21.27 की शानदार औसत से 61 विकेट लिए हैं। इस बीच वह मैच में दो बार, चार विकेट भी ले चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन पर चार विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने फरवरी 2016 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। दिलचस्प बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.79) है।
बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन
वर्तमान में अश्विन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। कुल मिलाकर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट के मामले में युजवेंद्र चहल (79), भुवनेश्वर कुमार (70) और जसप्रीत बुमराह (69) से पीछे हैं। अश्विन के पास बुमराह से आगे निकलने और प्रारूप में 70 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका होगा। बता दें बुमराह और चहल दोनों को वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।
फिर से शीर्ष विकेट वाले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
इस साल की शुरुआत में चहल अश्विन को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। चहल की गैर मौजूदगी में अश्विन एक बार फिर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष विकेट वाले भारतीय बन सकते हैं। एक दशक से अधिक के टी-20 करियर में अश्विन ने 25.54 की औसत से 276 विकेट लिए हैं। वहीं चहल ने टी-20 करियर में 285 लिए हुए हैं।
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं अश्विन
अश्विन ने पांच साल की अवधि के बाद 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की थी। वह 2017 और 2021 के बीच 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय से चूक गए थे, जो किसी भारतीय द्वारा तीसरे सबसे अधिक है। साल 2021 में उन्होंने 11.66 के अविश्वसनीय औसत से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ विकेट लिए। उन्होंने जीते हुए मैचों में फिलहाल 49 विकेट लिए हैं। वह जीते हुए मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर बन सकते हैं।