क्विंटन डिकॉक के लिए वनडे में मुसीबत बने जोश हेजलवुड, अब तक 8 बार किया आउट
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और मात्र 3 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने उनका विकेट चटकाया। इसके साथ ही हेजलवुड वनडे में डिकॉक को सबसे ज्यादा (8) आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी तरह डिकॉक भी अपने करियर में सबसे ज्यादा बार हेजलवुड का शिकार बने हैं।
क्विंटन और हेजलवुड के बीच वनडे आंकड़े
डिकॉक और हेजलवुड के बीच वनडे आंकड़ों की बात करें तो यह कुछ खास नहीं हैं। हेजलवुड की 173 गेंदों पर डिकॉक ने 15.75 की औसत और 72.83 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। इसी तरह वह 121 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके। हेजलवुड ने डिकॉक को वनडे में 8, ट्रेंट बोल्ट ने 5, मिचले स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और लसिथ मलिंगा ने 4-4 बार आउट किया।
टूर्नामेंट में डिकॉक का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक डिकॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 100 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 109 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 20 रन और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में 4 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 174, पाकिस्तान के खिलाफ 24, न्यूजीलैंड खिलाफ 114, भारत के खिलाफ 5 और अफगानिस्तान के विरुद्ध 41 रन निकले थे।