दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: डिकॉक ने वनडे विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (100) लगाया। यह उनके वनडे करियर का 18वां और विश्व कप में सिर्फ पहला शतक है। इस बीच उन्होंने रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन से बड़ी साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही डिकॉक की पारी
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 10 रन के स्कोर पर कप्तान तेम्बा बावुमा (8) के रूप में पहला झटका लगा। खराब शुरुआत के बाद डिकॉक ने संभलकर बल्लेबाजी की और उन्हें दूसरे छोर से डुसेन का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। क्रीज पर टिकने के बाद डिकॉक ने तेजी से रन बटोरे और 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 84 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए।
डिकॉक ने डुसेन के साथ साझेदारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
डिकॉक ने डुसेन के साथ मिलकर 204 रन जोड़े। यह वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि इस वैश्विक प्रतियोगिता में प्रोटियाज टीम से सबसे बड़ी साझेदारी जेपी डुमिनी और डेविड मिलर (256* रन बनाम जिम्बाब्वे) ने 2015 में की थी। इसके अलावा डिकॉक-डुसेन की साझेदारी अब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम से सर्वोच्च साझेदारी बन गई है।
डिकॉक ने वनडे विश्व कप में पूरे किए अपने 500 रन
डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान विश्व कप में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में ये आंकड़ा पार करने वाले दक्षिण अफ्रीका के नौवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विश्व कप में रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिये (476 रन) को पीछे छोड़ा है। डिकॉक ने विश्व कप में लगभग 35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 550 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
डिकॉक ने वनडे में पूरे किए अपने 100 छक्के
डिकॉक ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 100 छक्के भी पूरे किए। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बने हैं।
शानदार रहा है डिकॉक का वनडे करियर
डिकॉक ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 146 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 45 की औसत से 6,200 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 178 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 18 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस प्रारूप में फिलहाल 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।