पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक के वनडे पावरप्ले में 3,000 रन पूरे हुए, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 रन बनाते ही वनडे में पावरप्ले (1-10 ओवर) में उनके 3,000 रन पूरे हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने 149 पारियों का सहारा लिया। इससे पहले केवल भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (3,149) और शिखर धवन (3,023) ने पावरप्ले में 3,000 से ज्यादा रन बनाए थे।
टूर्नामेंट में डिकॉक का प्रदर्शन
मुकाबले की बात करें तो डिकॉक ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। टूर्नामेंट में वह अब तक 3 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 84 गेंदों पर 100, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों पर 20, इंग्लैंड के खिलाफ 2 गेंदों पर 4 और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 140 गेंदों पर 174 रन जड़ दिए थे।
वनडे में डिकॉक का प्रदर्शन
30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने साल 2013 में अपने वनडे करियर का आगाज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने 151 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.88 की औसत और 96.91 की स्ट्राइक रेट से 6,607 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 20 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 758 चौके और 112 छक्के लगाए हैं।