ICC टी-20 रैंकिंग: डिकॉक ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, कोहली चौथे पायदान पर पहुंचे
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को फायदा पंहुचा है। श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले डिकॉक बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें पायदान पर आ गए हैं।
उनके साथी खिलाड़ी एडेन मार्करम को भी फायदा हुआ है।
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली भी चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
एक नजर डालते हैं रैंकिंग्स पर।
प्रदर्शन
डिकॉक ने हासिल की करियर की बेस्ट टी-20 रैंकिंग
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में डिकॉक ने 153.00 की जबरदस्त औसत से 153 रन बनाए हैं, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। डिकॉक ने इस सीरीज में दो अर्धशतक भी लगाए थे। वह पहली बार टी-20 में शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शामिल हुए हैं।
वहीं मार्करम ने शुरुआती दो मैचों में 48 और 21* के स्कोर किए। उन्हें 12स्थानों का फायदा हुआ है और वह 11वें पायदान पर आ गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने जारी की टी-20 रैंकिग
🔹 Gains for Quinton de Kock 👏
— ICC (@ICC) September 15, 2021
🔹 Mustafizur Rahman rises up 🙌
This week's @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings has some big movements 📈
Details 👉 https://t.co/rxcheDGCjM pic.twitter.com/83AUWRMqwf
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
न्यूजीलैंड की टीम से टॉम लैथम 22 स्थानों के फायदे से 44वें जबकि फिन एलन 23 स्थानों की बढ़त से 66वें पायदान पर पहुंच गए हैं। लैथम और एलन ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में क्रमशः 50* और 41 रन बनाए थे।
वहीं भारतीय कप्तान कोहली 717 रेटिंग अंको के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। कोहली के आलावा शीर्ष-10 में अन्य भारतीय केएल राहुल (छठे पायदान)हैं।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने लगाई छलांग
गेंदबाजों में ब्योर्न फोर्टुइन 103 स्थानों के फायदे से 43वें पायदान पर पहुंच गए हैं। फोर्टुइन के साथी खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया 29स्थानों की छलांग लगाकर 71वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में चार विकेट लिए थे। नसुम अहमद 15वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर
महमूदुल्लाह को रैंकिंग में हुआ फायदा
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार बल्लेबाजी। वह टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। महमूदुल्लाह अब केन्या के कोलिन्स ओबुया के साथ संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं।
आखिरी टी-20 में नहीं खेलने वाले शाकिब अल हसन एक स्थान फिसलकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
बांग्लादेश के मोहम्मद नबी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।