भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (5) की झोली में एक उपलब्धि आ गई। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ईडन गार्डन में 5 रन बनाते ही उनके विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी और 27वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 25वीं पारी में यह कीर्तिमान बनाया। मौजूदा विश्व कप में डिकॉक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
डिविलियर्स ने बनाए सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 23 मैच की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1,207 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर जैक कैलिस और तीसरे पर हर्शल गिब्स हैं। कैलिस ने 36 वनडे की 32 पारियों में 1,148 रन बनाए थे। साथ ही गिब्स ने 25 वनडे की 23 पारियों में 1,067 रन जड़ दिए थे।
टूर्नामेंट में डिकॉक का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक डिकॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 100 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 109 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 20 रन और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में 4 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 174 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 24 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 114 रन निकले थे।