बांग्लादेश में विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र में पूछा गया शाकिब-तमीम का विवाद संबंधी सवाल
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
इस बीच, बांग्लादेश के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र तक पहुंच गई है।
झगड़े का सवाल सामने आने के बाद बड़ी हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर उस प्रश्नपत्र को लगातार साझा कर रहे हैं।
रिपोर्ट
BCB की भूमिका पर भी सवाल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस मुद्दे को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद शाकिब और तमीम के बीच विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है।
शाकिब और तमीम के बीच बहस ढाका स्थित यूनाइटेड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रश्नपत्र पर जाकर खत्म हुई।
परीक्षार्थियों से तमीम के शाकिब के साथ संबंध और मामले में BCB की भूमिका से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए कहा गया था।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रश्नपत्र
#Bangladesh cricket hits you at another level altogether!#CricketTwitter pic.twitter.com/KHEtHOdGE4
— Bihan Sengupta (@BihanSengupta91) November 24, 2023
रिपोर्ट
प्रश्न में क्या पूछा गया?
प्रश्नपत्र में लिखा है, "शाकिब ने BCB के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया। शाकिब ने छुपकर तमीम की प्रोफाइल देखी। शाकिब बहुत चालाक हैं और चुटकी काट लेते हैं। तमीम ने खुद तमीम की प्रोफाइल डालते हुए लिखा, मैं विश्व कप नहीं खेलूंगा। शाकिब ने तमीम के साथ बोर्ड अध्यक्ष की बातचीत भी देखी। शाकिब ने तमीम का उपयोगकर्ता नाम बदलकर 'डॉटबाबा' कर दिया (शायद इसलिए क्योंकि वह बहुत डॉट बॉल खेलते हैं)।"
जानकारी
सवाल के जरिए कटाक्ष
परीक्षा में पूछे गए इस अहम सवाल में आगे पूछा गया कि इस घटना में तमीम की प्रोफाइल की सुरक्षा से समझौता किया गया है। बताएं कि ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है?
रिपोर्ट
टीम घोषित करने को लेकर छिड़ा विवाद
दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच विवाद तब सामने आया जब बांग्लादेश ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दिया।
गौरतलब है कि तमीम का नाम विश्व कप सूची से हटा दिया गया था, जबकि BCB चयनकर्ताओं ने खुलासा किया कि सलामी बल्लेबाज की पीठ की चोट इसका कारण थी।
बाद में एक साक्षात्कार के दौरान शाकिब ने खुलासा किया कि तमीम ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था।
जानकारी
शाकिब ने तमीम को बताया था स्वार्थी
शाकिब ने सलामी बल्लेबाज को स्वार्थी भी बताया और कहा कि वह टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ी नहीं है। शाकिब ने विश्व कप से कुछ महीने पहले तमीम के कप्तानी छोड़ने पर भी निराशा व्यक्त की थी।
रिपोर्ट
बांग्लादेश का विश्व कप में खराब रहा था प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले थे।
टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई, जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
10 टीमों की अंक तालिका में बांग्लादेश 4 अंक और -1.087 की नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर रही थी।
बांग्लादेश सिर्फ अंतिम दो पायदान पर काबिज नीदरलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम से ही ऊपर रही थी।