विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: किस टीम के पास फाइनल में पहुंचने की कितनी उम्मीद है?
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है और मार्च में होने वाली इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने के कारण इस सीरीज के स्थगित होने का असर पड़ा है। यदि यह सीरीज नहीं हो पाती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जाने का मौका गंवा सकती है। आइए जानते हैं फिलहाल टीमों के फाइनल में पहुंचने के क्या आसार हैं।
फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को स्थगित करने के साथ ही न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच गई है। फिलहाल न्यूजीलैंड ऑफिशियली टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है और दोनों ही टीमें फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलने की कोशिश करेंगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी अभी फाइनल में जाने का मौका है।
टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर है भारत
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम 71.7 अंक प्रतिशत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर एक बना हुआ है। भारत के बाद न्यूजीलैंड (70.0) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (69.2) तीसरे और इंग्लैंड (68.7) चौथे स्थान पर बने हैं। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश यदि अपने बचे हुए सभी मैच भी जीत लेंगे तो भी वे फाइनल में नहीं पहुंचने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास होगा इस तरह का मौका
यदि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी आखिरी सीरीज नहीं खेल पाती है तो फिर वे तीसरे स्थान पर ही रह जाएंगे। ऐसी स्थिति में उनका फाइनल में जाना भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया तभी फाइनल में जा सकती है, जब यह सीरीज या तो ड्रॉ हो जाए या फिर इंग्लैंड इसे 1-0, 2-0 या 2-1 के अंतर से जीत ले। भारत भी यदि 1-0 से जीतेगा तो भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जाएगी।
इस तरह फाइनल में जा सकते हैं भारत और इंग्लैंड
फाइनल में जाने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 2-1 के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। भारत को 70 अंकों की जरूरत होगी। यदि उन्होंने सीरीज गंवाई तो फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई फाइनल में जाएगा। इंग्लैंड को फाइनल में जाने के लिए भारत के खिलाफ सीरीज में कम से कम तीन टेस्ट जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया से आगे जाने के लिए उन्हें 87 अंक चाहिए।