
भारत में होने वाले 2021 टी-20 विश्व कप क्वालिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया घोषित की।
मुख्य टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के दूसरे राउंड में जाने वाली 12 टीमों का साथ क्वालीफिकेशन के जरिए आने वाली चार टीमें देंगी।
आइए जानते हैं किस प्रकार 2021 टी-20 विश्व कप के लिए टीमें कर सकेंगी क्वालीफाई।
रीजनल क्वालिफिकेशन
खेले जाएंगे 11 रीजनल क्वालिफिकेशन इवेंट
16 टीमों वाला टी-20 विश्व कप 2021 पहले शेड्यूल हुए आठ टीमों वाले चैंपियन्स ट्रॉफी की जगह लेगा।
ICC के पांच रीजन (अफ्रीका, अमेरिका, ईस्ट-एशिया पैसिफिक और यूरोप) में 11 रीजनल क्वालिफिकेशन खेले जाएंगे।
इसके बाद होने वाले दो ग्लोबल क्वालीफाइंग इवेंट में इन रीजनल क्वालिफिकेशन से आठ टीमें पहुचेंगी।
यहां पहुंचने वाली आठ टीमों के अलावा अन्य आठ टीमें भी क्वालिफिकेशन इवेंट का हिस्सा बनेंगी।
लड़ाई
चार स्थानों के लिए लड़ेंगी आठ टीमें
टी-20 विश्व कप के चार स्थानों के लिए ग्लोबल क्वालिफायर्स में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से टॉप-2 टीमें मेन इवेंट में जगह बनाएंगी।
मुख्य क्वालिफिकेशन प्रकिया में कई देशों के हिस्सा लेने के कारण इसके मुकाबलों के काफी करीबी होने की पूरी उम्मीद है।
ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ली का कहना है कि बोर्ड इस प्रक्रिया के पक्ष में हैं।
जानकारी
क्वालीफाइंग प्रोसेस की अन्य आठ टीमें
2020 टी-20 विश्व कप में आखिरी चार स्थान पर रहने वाली टीमें ग्लोबल क्वालिफाइंग इवेंट में 1 जनवरी, 2020 की रैंकिंग के हिसाब से बेस्ट चार टीमों के साथ खेलेंगी। यह टीमें नेपाल, जिम्बाब्वे, UAE और हांग कांग हैं।
2020 टी-20 विश्व कप
पहली बार विश्व कप खेलेगी पापुआ न्यू गिनी
2020 टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर्स में ग्रुप A में छह में से पांच मुकाबले जीतने वाली पापुआ न्यू गिनी ने मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया था।
टी-20 रैंकिंग में 17वें स्थान पर मौजूद पापुआ पहली बार किसी विश्व कप में हिस्सा लेगी।
इसके अलावा नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और ओमान ने भी 2020 टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
2009 से लेकर 2020 तक हर बार आयरलैंड टी-20 विश्व कप मेें जगह बनाने में सफल रही है।