AFC एशियन कप 2019: कतर ने जीता नाटकीय मुकाबला, जानें पांचवें दिन के सभी परिणाम
क्या है खबर?
UAE में खेली जा रही AFC एशियन कप 2019 के पांचवे दिन ग्रुप E और F के मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले गए।
दिन के पहले मुकाबले में जापान ने तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ 3-2 की जीत हासिल की।
उजबेकिस्तान ने ओमान के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-1 की जीत हासिल की।
दिन के आखिरी मुकाबले में कतर ने लेबनान को एकतरफा मुकाबले में हराया। कतर ने सेकेंड हाफ में दो गोल दागकर 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जापान बनाम तुर्कमेनिस्तान
जापान ने की सधी शुरुआत
जापान बनाम तुर्कमेनिस्तान मुकाबले के 26वें मिनट में तुर्कमेनिस्तान ने गोल दागते हुए बढ़त ले ली थी।
तुर्कमेनिस्तान की बढ़त पहले हाफ की समाप्ति तक कायम भी रही लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने अच्छी वापसी की।
दूसरे हाफ में 15 मिनट के भीतर जापान ने तीन गोल दागे और मैच में 3-1 की बढ़त ले ली।
79वें मिनट में तुर्कमेनिस्तान ने एक और गोल दागा लेकिन उन्हें मैच में 3-2 की हार झेलनी पड़ी।
उजबेकिस्तान बनाम ओमान
उजबेकिस्तान ने हासिल की संघर्षपूर्ण जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में उजबेकिस्तान और ओमान का आमान-सामना हुआ।
काफी रोचक मुकाबले में उजबेकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की लेकिन इस जीत के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।
34वें मिनट में उजबेकिस्तान ने बढ़त ले ली थी लेकिन ओमान उन्हें लगातार कड़ी टक्कर दे रहा था।
72वें मिनट में ओमान ने स्कोर बराबर कर लिया लेकिन 85वें मिनट में उजबेकिस्तान ने गोल दागते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
कतर बनाम लेबनान
कतर ने जीता नाटकीय मुकाबला
कतर बनाम लेबनान मुकाबले का पहला हाफ काफी नाटकीय रहा।
लेबनान ने 36वें मिनट में एशियन कप में अपना पहला गोल दागा। टीम खुशी मना रही थी लेकिन रेफरी ने गोल अवैध करार दिया।
62वें मिनट में फ्री-किक पर अपना चेहरा बचाने के चक्कर में लेबनान के हसन को येलो कार्ड और कतर को एक और फ्री-किक मिली।
कतर के बासम अल रावी ने शानदार गोल लगाते हुए कतर को बढ़त दिला दी। कतर ने मुकाबला 2-0 से जीता।
एशियन कप
आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले
एशियन कप के छठे दिन ग्रुप A और B से मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
ग्रुप A में दिन के पहले मुकाबले में बहरीन के सामने थाईलैंड की टीम होगी। बहरीन का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था तो वहीं थाईलैंड को हार झेलनी पड़ी थी।
अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली जॉर्डन के सामने सीरिया की चुनौती होगी।
दिन के अंतिम मुकाबले में इतिहास रचने को आतुर भारत के सामने मेज़बान UAE की टीम होगी।
जानकारी
कहां देख सकते हैं एशियन कप?
AFC एशियन कप के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे और भारत बनाम UAE मैच रात 09:30 बजे शुरु होगा।