Page Loader
ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई पीवी सिंधू

ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई पीवी सिंधू

लेखन Neeraj Pandey
Mar 21, 2021
01:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बीते शनिवार को थाईलैंड की पोर्नपावी छूछ्वांग के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने वाली सिंधू को सेमीफाइनल में 17-21, 9-21 के अंतर से हार झेलनी पड़ी। छठी वरीयता प्राप्त छुछ्वांग ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय खिलाड़ी को पलटवार का मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला

सिंधू ने मैच में 3-1 की शुरुआती बढ़त हासिल की थी, लेकिन छूछ्वांग ने अच्छा खेल दिखाते हुए मुकाबले में वापसी की। सिंधू की वापसी से पहले उनकी विपक्षी ने अपनी बढ़त 14-7 कर ली थी। भले ही भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त को कम करके 15-13 कर दिया था, लेकिन उनका पहला सेट 21-17 के अंतर से गंवाना पड़ा। दूसरा सेट शुरु से ही एकतरफा रहा जिसमें सिंधू को 9-21 से हार मिली।

प्रतिक्रिया

गलतियां करने से बचना था- सिंधू

सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद सिंधू ने कहा कि उन्होंने मुकाबले में कई गलतियां की और उन्हें पता था कि यह मैच आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा, "उसके स्ट्रोक काफी अच्छे हैं और वह एक अच्छी खिलाड़ी है। कुल मिलाकर मैंने जो गलतियां की उन्हें मुझे रोकना चाहिए था। यदि ऐसा होता तो चीजें अलग होतीं।" 2018 में भी सिंधू ने इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल गंवाया था।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में ऐसा रहा सिंधू का प्रदर्शन

ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी सिंधू ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक वह अधिकतर मैचों में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रही थीं। उन्होंने मलेशिया की सोनिया चियाह को 38 मिनट में 21-11, 21-17 के अंतर से हराया था। इसके बाद उन्होंने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन को 21-8, 21-8 के अंतर से और क्वार्टरफाइनल में अकाने यामागूछी को 16-21, 21-16, 21-19 के अंतर से हराया था।

2021

सिंधू के लिए ऐसा रहा है 2021

योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में ही सिंधू को बाहर होना पड़ा था। उन्हें मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-16, 24-26, 13-21 के अंतर से हराया था। टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब उन्होंने एक और सेमीफाइनल गंवाया है। BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सिंधू ने अपने तीन में से दो मैच गंवाए थे। स्विस ओपन के फाइनल में उन्हें कैरोलिना मरीन के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी।