
IPL 2025: PBKS बनाम RR की महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 5 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा।
यह मैच PBKS के घरेलू मैदान महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में होगा। इस संस्करण में इस मैदान को 4 मैचों की मेजबानी मिली है।
PBKS ने 2 मैच में जीते हैं। वहीं, RR ने 1 मुकाबला अपने नाम किया है। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती है।
इस मैदान पर IPL में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं और एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बन पाया है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी नहीं होगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
मैदान
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े
यह मैदान IPL के 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड MI (192/7 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड (PBKS) (142 बनाम GT, 2024) के नाम है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 और दूसरी पारी का 150 रन है।
टीम
इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन
महाराजा यादवेंद्र सिंह में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले को RR की टीम ने जीता है। PBKS का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है।
उसने इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
RR की टीम ने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है, जहां उसे जीत मिली थी।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
PBKS और RR के बीच IPL में 28 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 16 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है।
IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने -सामने थी। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।