
PBKS बनाम KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अहम बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं।
मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में KKR के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट का होम और अवे फॉर्मेट वापस आया है। KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह नितीश राणा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
PBKS की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सैम कर्रन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, अथर्व ताइडे, मैथ्यू शार्ट, हरप्रीत भाटिया और मोहित राठी। KKR के इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, नारायण जगदीशन, वेंकटेश अय्यर और डेविड विजे।
आंकड़े
मैच से जुड़े अहम आंकड़े
पंजाब और कोलकाता के बीच IPL के 15 सीजन में 30 मुकाबले खेले गए हैं। 20 मैच में कोलकाता को जीत मिली है। 10 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किया है।
आंद्रे रसेल ने अब तक 8 IPL मैचों में अर्धशतक लगाने के अलावा कम से कम 1 विकेट हासिल किया है।
यदि रसेल पंजाब के खिलाफ फिर यह कारनामा करते हैं तो वह IPL में सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पिच रिपोर्ट
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
इस मैदान पर दोपहर में खेले जाने वाले मुकाबलों का औसत स्कोर 159 रहा है। 80 प्रतिशत मुकाबले स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
पिच में अधिक नमी नहीं देखने को मिली है। पिच पर हल्की घास छोड़ी गई है, लेकिन यह एक अच्छी विकेट हो सकती है।
बाउंड्री की साइज ठीक है जिसमें सामने की बाउंड्री 77 मीटर लंबी है। स्पिनर्स को मदद मिल सकती है और वे सामने वाली बाउंड्री का फायदा ले सकते हैं।