
IPL 2025: PBKS बनाम DC की धर्मशाला में भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से गुरुवार (8 मई) को होना है।
यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह PBKS का दूसरा घरेलू मैदान है, इस संस्करण यहां दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के दौड़ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है।
ऐसे में आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
धर्मशाला स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्टी से तैयार की गई है। इस मिट्टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है। इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है।
यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं।
इस मैदान पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है। पहले मैच में PBKS ने यहां 236/5 का स्कोर बनाया था।
जानकारी
ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 8 मई को धर्मशाला में मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की 65 प्रतिशत संभावना है।
आंकड़े
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 14 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन और दूसरी पारी का 170 रन है।
यहां उच्चतम स्कोर RCB (241/7 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर PBKS (116 बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011) के नाम ही दर्ज है।
धर्मशाला
दोनों टीमों का इस मैदान पर कैसा रहा है प्रदर्शन?
PBKS ने धर्मशाला में अब तक 13 IPL मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 6 मैच में जीत मिली और 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232/2 रन का रहा है।
DC ने इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उसे जीत और 2 में हार मिली है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है।