
अनिल कुंबले का पंजाब किंग्स के साथ सफर समाप्त, नए कोच की तलाश में जुटी फ्रेंचाइजी
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को अब पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक PBKS ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है और इसके साथ ही नये कोच की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कुंबले के कार्यकाल में PBKS का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
पिछले तीन सीजन में छठे स्थान पर रही पंजाब
कुंबले 2020 में PBKS में शामिल हुए थे। उनके कार्यकाल में लगातार तीन सीजन पंजाब प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी और अंक तालिका में तीनों बार छठे स्थान पर रही।
बता दें 2020 सीजन में कुंबले, संजय बांगर (2014-16), वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018), और माइक हेसन (2019) के बाद पांच सीजन में पंजाब के पांचवें कोच बने थे।
वह IPL 2020 में एकमात्र भारतीय कोच थे।
जानकारी
बोर्ड की मीटिंग में कुंबले को हटाने पर बनी सहमति
कुंबले को हटाने का निर्णय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करण पॉल और किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों की मीटिंग के बाद लिया गया है।
कार्यकाल
कुंबले के कार्यकाल में पंजाब ने जीते 18 मैच
कोच कुंबले के नेतृत्व में PBKS ने IPL में 42 मैच खेले, जिसमें से उन्होंने 18 में जीत दर्ज की जबकि 22 में शिकस्त (टाई- 2) झेली।
यह 2020 के बाद से किसी भी टीम के लिए IPL में जीत-हार का दूसरा सबसे खराब अनुपात है।
पिछले तीन संस्करणों के दौरान प्लेइंग इलेवन को नियमित रूप से बदलने के लिए PBKS प्रबंधन को लगातार निशाने पर लिया गया था।
वहीं खराब ऑन-फील्ड निर्णय के लिए फ्रैंचाइजी भी आलोचना हुई थी।
कप्तानी
क्या पंजाब के कप्तान बने रहेंगे मयंक?
जबकि PBKS ने कुंबले को बाहर कर दिया है, यह देखना होगा कि क्या वे अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को बरकरार रखते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को ट्रेड करने के बाद पिछले सीजन में मयंक को कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, बतौर कप्तान मयंक का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
मयंक ने भी 13 मैचों में केवल 196 रन बनाकर काफी निराश किया। मयंक ने 16.33 की औसत और 122.50 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।
IPL 2022
मयंक की कप्तानी में टीम ने भी किया निराश
जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली PBKS ने मयंक की अगुवाई में पूरे सीजन टुकड़ों में प्रदर्शन किया। टीम ने एक मैच जीता तो फिर एक या दो गंवा भी दिए। इसी तरह उनकी जीत और हार का सिलसिला पूरे सीजन चलता रहा।
IPL 2021 में PBKS ने अपने 14 में से सात मैच जीते जबकि इतने ही मैचों में हार झेली।
पूरे सीजन में पंजाब कभी लय पकड़ती हुई नहीं दिखी।