IPL 2023: पंजाब किंग्स ने जारी किया ऑफिशियल एंथम 'झूम पंजाबी', मीका सिंह ने दी आवाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स ने अपना ऑफिशियल एंंथम जारी कर दिया है। इस एंथम को मशहूर गायक मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसका टाइटल झूम पंजाबी रखा गया है। लगभग ढाई मिनट के इस वीडियो एंथम में शिखर धवन से लेकर अर्शदीप सिंह तक पंजाब के तमाम खिलाड़ी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। एंथम को पूरी तरह से पंजाब पर केंद्रित रखा गया है।
धवन होंगे पंजाब के कप्तान, पूरे सीजन से बाहर हुए बेयरस्टो
पंजाब ने इस सीजन के लिए धवन को अपना कप्तान नियुक्त किया है। सीजन शुरु होने से पहले जॉनी बेयरस्टो के रूप में टीम को बड़ा झटका लग चुका है। बेयरस्टो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं और अब उनका विकल्प नहीं लाया गया है। फिलहाल लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगीसो रबाडा और नाथन एलिस टीम के विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में कुल 8 ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।