प्रो कबड्डी लीग 2018: पुणेरी पल्टन ने टाइटंस पर जीत के साथ किया सीजन का समापन
शुक्रवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को 35-20 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक पल्टन ने सात अंकों की बड़ी बढ़त ले ली थी। जीबी मोरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पल्टन के लिए कुल 10 अंक हासिल किए तो वहीं फरहाद ने टाइटंस के लिए पांच अंक लिए। रवि कुमार ने भी पल्टन के लिए पांच अंक जुटाए।
पुणेरी के डिफेंस ने मचाया तहलका
बीती रात तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पुणेरी पल्टन ने जबरदस्त डिफेंडिंग का नजारा पेेश किया। मैच में कुल 35 अंक हासिल करने वाली पल्टन को 16 अंक सिर्फ डिफेंस में ही मिले थे। दूसरी तरफ लीग की सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम टाइटंस को मैच में केवल पांच टैकल प्वाइंट ही मिले। रवि कुमार ने पल्टन के लिए एक सुपर टैकल सहित कुल पांच टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं संदीप नरवाल ने भी चार टैकल प्वाइंट जुटाए।
टाइटंस ने किया हर क्षेत्र में निराश
पुणेरी पल्टन के खिलाफ मुकाबला टाइटंस के लिए करो या मरो जैसा था लेकिन उन्होंने काफी ज़्यादा निराश किया। प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टाइटंस का इस मैच को जीतना काफी जरूरी था। स्टार रेडर राहुल चौधरी 12 रेड में केवल एक अंक हासिल कर पाए। मैच का इकलौता अंक हासिल करने में भी राहुल को 24 मिनट का समय लगा। डिफेंस में अबोज़ार मेघानी एक और विशाल भारद्वाज केवल तीन अंक हासिल कर सके।
जीबी मोरे ने बिगाड़ा टाइटंस का खेल
नितिन तोमर के चोटिल हो जाने के बाद से पुणेरी पल्टन के मुख्य रेडर रहे जीबी मोरे ने टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मोरे ने कुल 18 रेड की जिनमें उन्हें आठ रेड प्वाइंट मिले और इसके अलावा उन्होंने दो टैकल प्वाइंट भी हासिल किए। इस सीजन मोरे का यह दूसरा सुपर टेन था। लीग से बाहर होते-होते मोरे ने टाइटंस की भी उम्मीदों को खत्म कर दिया।
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुआ टाइटंस
टाइटंस ने लगातार दो मुकाबले गंवाकर प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को खत्म कर लिया है। जोन B में बेंगलुरु पहले ही क्वालीफाई कर चुका है तथा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए पटना और बंगाल में जंग जारी है। टाइटंस के पास 21 मैचों में 50 अंक हैं और यदि वे अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाते हैं तो भी उनके पास 53 ही अंक होंगे। बेंगलुरु के साथ पटना और बंगाल का प्ले-ऑफ में जाना तय है।