
प्रो कबड्डी लीग 2018: 15 अंकों से पिछड़ने के बावजूद पुणे ने हरियाणा को हराया
क्या है खबर?
बुधवार की रात को खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन-A के मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-33 के स्कोर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 23-8 से बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में पुणेरी ने शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
संदीप नरवाल ने पुणेरी पल्टन को जीत के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने सुपर टेन लगाया।
हरियाणा
पहले 17 मिनट में दो बार ऑल आउट हुई पुणेरी पल्टन
हरियाणा ने मैच की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की थी और मोनू गोयत लगातार अंक ला रहे थे।
मैच के 10वें मिनट में ही विकास कंडोला ने पुणेरी के आखिरी दो खिलाड़ियों को एक ही रेड में आउट किया और पुणेरी ऑल आउट हो गई।
अगले सात मिनट के अंदर पुणेरी एक बार फिर से ऑल आउट हो चुकी थी।
दो बार ऑल आउट होने के बाद पहले हाफ की समाप्ति तक पुणेरी 15 अंकों से पीछे थी।
पुणेरी
दूसरे हाफ में पुणेरी ने की वापसी
जिस प्रकार पुणेरी पल्टन पहले हाफ में दो बार ऑल आउट हुई थी, उसी प्रकार उन्होंने हरियाणा को भी दूसरे हाफ में दो बार ऑल आउट किया।
दूसरे हाफ के 10वें मिनट में हरियाणा पहली बार ऑल आउट हुई, लेकिन उनके पास पांच अंकों की बढ़त बनी हुई थी।
मैच खत्म होने से चार मिनट पहले हरियाणा दूसरी बार ऑल आउट हो गई और पुणेरी ने मैच में पहली बार बढ़त हासिल कर ली और मैच जीत लिया।
प्रो कबड्डी लीग
मोनू गोयत और संदीप नरवाल रहे स्टार
हरियाणा के रेडर मोनू गोयत ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 अंक अर्जित किए। विकास कंडोला ने भी आठ अंक जुटाए, लेकिन टीम को करीबी हार से नहीं बचा सके।
पुणेरी पल्टन के लिए संदीप नरवाल ने एक सुपर रेड लगाते हुए कुल सात अंक हासिल किए और अपनी टीम को जीत के लिए प्रेरित किया।
जीबी मोरे और मोनू ने पुणेरी के लिए 6-6 अंक जुटाए, जिसकी मदद से पुणेरी ने करीबी मैच में जीत हासिल की।
अंक तालिका
जोन-A में तीसरे स्थान पर पहुंची पुणेरी पल्टन
हरियाणा को करीबी मुकाबले में हराने के बाद पुणेरी पल्टन अंक तालिका में 17 मैचों से 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
हरियाणा स्टीलर्स 16 मैचों में 32 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।
16 मैचों से 62 अंकों के साथ यू मुंबा पहले स्थान पर बनी हुई है।
गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के पास 14 मैचों में 58 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।