ISL 2018-19 मैच 54: पुणे बनाम गोवा, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में FC पुणे सिटी और FC गोवा के बीच मुकाबला होगा। पुणे ने अपने पिछले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराया था। हालांकि सात हार, दो ड्रॉ और दो जीत के साथ पुणे अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले चार मुकाबलों में दो जीत, एक ड्रॉ और एक हार हासिल करने वाली गोवा का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना होगा।
पुणे के लिए बेहद खराब रहा है सीजन
FC पुणे सिटी के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है। टीम को सात मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। कुल 11 मुकाबले खेलने वाली पुणे ने इस सीजन दो ड्रॉ और दो जीत भी हासिल किए हैं। हालांकि पिछले पांच मुकाबलों में ही पुणे ने सीजन की दोनों जीत हासिल की है और यह उनके लिए बढ़िया संकेत है। सीजन के पहले छह मुकाबलों में पुणे ने हार की हैट्रिक के साथ कुल पांच मुकाबले गंवाए थे।
टीम न्यूज और फॉर्म
FC गोवा के लिए यह सीजन औसत रहा है। टीम ने अब तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें पांच में जीत मिली है। हालांकि पिछले दो मुकाबले गोवा के लिए सही नहीं रहे हैं। एक ड्रॉ और एक हार झेलने वाली गोवा इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद पुणे ने अपने पिछले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराया था और वे इस मुकाबले में भी लय बनाए रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश और टीवी इंफो
पुणे सिटी: कमलजीत सिंह, आशुतोष मेहता, मैट मिल्स, मार्टिन डियाज़, सार्थक गोलुई, आदिल खान, जोनाथन विया, आशिके कुरुनियन, इयान ह्यूम, मार्सेलो परेरा, रॉबिन सिंह। गोवा: मोहम्मद नवाज, शेरिटन फर्नांडेस, मुर्टाडा फाल, चिंगलेन्साना सिंह, कार्लोस पेना, अहमज जहू, लेन्नी रॉड्रिग्वेज, ब्रैंडन फर्नांडेस, एडु बेडिया, जैकीचंद सिंह, फेरन कोरोमिनास। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।