
ISL 2018-19 मैच 44: बेंगलुरु बनाम पुणे, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
क्या है खबर?
हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम को बेंगलुरू FC अपने घर में FC पुणे सिटी का सामना करेगी।
बेंगलुरू इस सीजन अजेय रही है और उन्होंने अपने पिछले पांच मैच लगातार जीते हैं।
दूसरी ओर पुणे के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है और टीम ने छह मुकाबले गंवाए हैं।
लीग इतिहास में दोनों टीमों के बीच खेले पांच मुकाबलों में पुणे एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।
पढ़ें टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
बेंगलुरू बनाम पुणे
टीम न्यूज
बेंगलुरू के लिए उनके फारवर्ड खिलाड़ी मिकू चोटिल हैं और मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
अटैक की जिम्मेदारी सुनील छेत्री, उदांता सिंह और चेंचो पर होगी। डिफेंस में अलबर्ट सेरान और हुआनन की जोड़ी मौजूद होगी।
पुणे के लिए मार्सेलीनियो, डिएगो कार्लोस और इयान ह्यूम की तिकड़ी अटैक की जिम्मेदारी संभालेगी।
रॉबिन सिंह और आशिके कुरुनियन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
आशुतोष मेहता और गुरतेज सिंह डिफेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मैच प्रीव्यू
पुणे के लिए बेहद कठिन होगा मुकाबला
ISL के इतिहास में दोनों टीमों ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से बेंगलुरू ने तीन मुकाबले जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं।
बेंगलुरू को उनके घर में हरा पाना बेहद कठिन काम है और पुणे का मौजूदा प्रदर्शन देखकर तो यह और भी कठिन हो जाता है।
लगातार पांच मैच जीत चुकी बेंगलुरू इस मैच से भी पूरे तीन अंक लेने की कोशिश करेगी तो वहीं पुणे अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
टीवी इंफो
संभावित एकादश और टीवी इंफो
बेंगलुरू FC: गुरप्रीत सिंह संधू, हुआनन, सेरान, निशू कुमार, राहुल भेके, एरिक पर्तालू, हरमनजोत, सिस्को फर्नांडेस, उदांता सिंह, चेंचो, सुनील छेत्री।
FC पुणे: कमलजीत सिंह, गुरतेज सिंह, मैट मिल्स, आशुतोष मेहता, आदिल खान, आशिके कुरुनियन, रॉबिन सिंह, मार्को स्टैंकोविच, मार्सेलीनियो, इयान ह्यूम, निखिल पुजारी।
मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।