
PUBG: पहली सालगिरह पर प्लेयर्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, कल रिलीज होगा PUBG का छठा सीजन
क्या है खबर?
PUBG मोबाईल पूरे विश्व में काफी ज़्यादा लोकप्रिय हो चुका है। भारत में भी लोग इस गेम को लेकर पागल हैं और पिछले कुछ समय से इसे बैन किए जाने की भी मांग हो रही है।
हालांकि, कल अपनी पहली सालगिरह मनाने जा रही PUBG ने अपने गेमर्स को नया तोहफा दिया है।
गेम का सीजन-5 खत्म हो चुका है और इसके पहले सालगिरह पर लोगों के लिए सीजन-6 रिलीज किया जाएगा।
जानें, अपडेट से जुड़ी अहम चीजें।
अपडेट
बिना सर्वर डाउन किए दिया जाएगा अपडेट
ऐसा पहली बार होगा कि गेम का अपडेट बिना सर्वर डाउन किए दिया जाएगा और इसका मतलब है कि आप गेम खेल और अपडेट दोनों कर सकते हैं।
इसके लिए केवल आपको अपने फोन में उचित स्पेस रखना होगा और गेम को वाई-फाई पर अपडेट करना होगा।
इस सीजन में पुराने नक्शों Erangel और Miramar के लिए डॉयनमिक मौसम लाए गए हैं।
आप उन्हीं लोगों के साथ खेल सकेंगे जिन्होंने गेम को अपडेट कर लिया होगा।
हथियार
मिलेंगे नए हथियार, नई गाड़ियां और नए स्किन
Sanhok नक्शे में चार सीट वाली जीप, डासिया और मिनी-बस की जगह लोगों को तीन पहिए वाली बस मिलेगी।
Vikendi में लोगों को G36c राइफल मिलेगी जिसमें 5.56mm की गोली लगती है और इसमें स्टॉक भी लगाया जा सकता है। इस बंदूक को SCAR-L की जगह लाया गया है।
राइफल्स, बैग और पैराशूट के लिए नई स्किन भी जोड़ी गई है। इस सीजन में नए अवतार और नए कपड़े भी देखने को मिलेंगे।
सालगिरह
अपनी पहली सालगिरह प्लेयर्स के साथ सेलीब्रेट करना चाहती है PUBG मोबाईल
PUBG मोबाईल अपनी सालगिरह को प्लेयर्स के साथ मनाना चाहती है।
Spawn आईलैंड पर आप पटाखे छुड़ा सकते हैं जिसके लिए आपको क्रेट्स मिलेंगे और मैच समाप्त होने के बाद इनको खोलने पर आप सालगिरह के रिवार्ड हासिल कर सकते हैं।
मैच में आपको सरप्राइज के तौर पर सालगिरह के लिए केक भी मिल सकते हैं।
अब हर 10वें दिन आप क्लैन शॉप में एक रूम कार्ड खरीद सकते हैं। क्लैन सिस्टम को भी एक रोबोट अवतार मिला है।
छठा सीजन
जॉम्बीज में होगा बदलाव, 18 मई को खत्म होगा छठा सीजन
अपडेट के बाद जॉम्बीज को कमजोर किया जाएगा, लेकिन प्ले-जोन के बाहर रहने पर होने वाले डैमेज को बढ़ाया जाएगा।
"I got supplies" वाले क्विक चैट मैसेज को अब प्री सिलेक्टेड कर दिया गया है।
रॉयल पास सिस्टम को अतिरिक्त रिवार्ड दिया जाएगा, साप्ताहिक चैलेंज से ज़्यादा अंक मिलेंगे और पूरे रीज़न की रैंकिंग देखने के लिए RP पेज पर जाने की सुविधा दी जाएगी।
PUBG का छठा सीजन 18 मई को समाप्त हो जाएगा।